अम्बेडकर नगर।अकबरपुर,अम्बेडकर नगर दिनांक 12 जुलाई 2025 को भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ऑपरेशन पराक्रम के दौरान 12 जुलाई 2002 को अम्बाला हरियाणा के शहीद मेजर योगेश गुप्ता की शहादत सम्मान दिवस का आयोजन किया और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा।
कार्यक्रम का आरम्भ डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर शहीद बजरंगी विश्वकर्मा के भाई रामजीत विश्वकर्मा ने माल्यार्पण कर किया ।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि लोकतंत्र सेनानी परिषद के अध्यक्ष रामशंकर गुप्ता ने शहीद मेजर योगेश गुप्ता जी व उनके माता पिता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की उन्होंने भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की इस ट्रस्ट का प्रयास सार्थक होगा और शहीद मेजर योगेश गुप्ता को जल्द ही शासन सम्मानित करेगा।
उन्होंने कहा की सरकार के पास वे भी इस सम्बन्ध मे पत्र लिखेगें।
ट्रस्ट के अध्यक्ष विघाराम विश्वकर्मा ने कहा की भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट शहीद के परिवारों की आवाज को उठाने वाला महत्वपूर्ण ट्रस्ट बन चुका है राजस्थान शिमला इलाहाबाद बनारस कर्नाटक गुजरात उत्तराखंड पंजाब जैसे राज्यों के शहीदों के परिजनों की समस्याओं के समाधान मे भी ट्रस्ट अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।
उन्होंने कहा की अम्बाला के शहीद मेजर योगेश गुप्ता को सम्मान दिलवाने के लिये हमे चाहे उच्च न्यायालय जाना पड़े
तो भी भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट तैयार है।
ट्रस्ट के प्रबन्धक मो0मुहिउद्दीन खान ने कहा की ये भला कैसा अन्याय है एक सिपाही जिसे गोली लगी है फिर भी वह चार चार खतरनाक आतंकवादियों को मार कर शहीद हो जाता है सेनआ कई रिपोर्ट में भी साफ साफ लिखा होने के बाद भी उसे सम्मान ना मिल पाना यह एक साजिश का हिस्सा लगता है। उन्होंने मांग की कि शहीद मेजर योगेश गुप्ता को अब तक सम्मान ना मिल पाने की क्या वजहे थी।
और जो दोषी हो उसके विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों मे पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद मेजर योगेश गुप्ता व उनकी माता ललित मोहनी व पिता वेद प्रकाश गुप्ता को श्रृद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम मे शहीद निर्मल कुमार के पुत्र अमल कुमार , राज कुमार राव, राजमन साहू, दीपक श्रीवास्तव, मग्घू राम आदि लोग उपस्थित रहे।