पडरी बाबू में जल सेवा शिविर बना आस्था और सेवा का केंद्र

बस्ती: विकास खंड परसरामपुर क्षेत्र पडरी बाबू में स्वर्गीय पंडित श्री राम नरेश उपाध्याय सेवा संस्थान द्वारा आयोजित जल सेवा शिविर के 14वें दिन का आयोजन अत्यंत भव्य और भावनात्मक रूप से सम्पन्न हुआ। श्रद्धा और समर्पण से ओतप्रोत यह शिविर आगामी 4 जून तक लगातार चलता रहेगा।

शिविर में दूर-दूर से श्रद्धालु एवं आगंतुक पहुंचे। सभी को श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद ग्रहण करते समय लोगों के चेहरों पर संतोष और भक्ति की झलक साफ दिखाई दी। सेवा भाव से सराबोर इस आयोजन में लोगों ने संस्थान के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। संस्थान का यह सेवा शिविर न केवल जल वितरण तक सीमित है, बल्कि यह सामाजिक समर्पण और एकता का प्रतीक भी बन चुका है। स्थानीय नागरिकों सहित युवाओं और बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और जल सेवा के पुण्य लाभ में सहभागी बने। इस आयोजन को सफल बनाने में कई प्रमुख सहयोगियों ने अहम भूमिका निभाई। इनमें श्री राम निरंजन उपाध्याय, एडवोकेट श्री राम कृपाल उपाध्याय, श्री राम बचन उपाध्याय, श्री रमेश चंद्र उपाध्याय, कृष्ण कुमार उपाध्याय, राजेंद्र उपाध्याय, अनुराग उपाध्याय, उत्कर्ष उपाध्याय, प्रभु उपाध्याय, श्री सुनील उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, ओशो उपाध्याय, अरिषा उपाध्याय और स्वाति उपाध्याय का सहयोग रहा।