अंबेडकर नगर 17 मई 2025। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में राजकीय महामाया एलोपैथिक चिकित्सालय के ऑडिटोरियम हाल में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं उनके सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में जनपद के समस्त विकास खंडों के समस्त परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को ब्लाकवार चार चरणों में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के साथ साथ इसके आर्थिक एवं पर्यावरणीय लाभों बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा पीएम सूर्य ग्रहण मुफ्त बिजली योजना में सब्सिडी प्रदान की जा रही है यह सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से दो से तीन माह के अंदर सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है। उन्होंने सभी अध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि इस योजना को जन आंदोलन के रूप में स्वीकार करें और अपने-अपने घरों पर स्वयं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर रूफटॉप सिस्टम को स्थापित करें तथा अपने आस–पास एवं पड़ोस के लोगों को भी इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में जानकारी प्रदान कर सोलर रुफटॉफ सिस्टम लगवाने हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा 1 किलोवाट पर 45000, 02 किलोवाट पर 90000, 03 किलोवाट पर 108000, 04 किलोवाट 108000 तथा 05 किलोवाट से 10 किलोवाट तक पर 108000 अनुदान दिया जाता है। इस योजना को सफल बनाने एवं जनमानस तक लाभ पहुंचाने हेतु विभिन्न बैंको द्वारा 07 प्रतिशत ब्याज पर लोन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सोलर पॉवर प्लान्ट की स्थापना के उपरान्त उपभोक्ता के विद्युत बिल में 50 से 80 प्रतिशत तक की बचत होती है। कुल प्लांट की लागत 02 से 03 वर्ष में पूर्ण हो जाती है। उसके बाद आगे 20-22 वर्ष तक मुफ्त बिजली मिलती रहती है। प्रति किलोवाट से औसतन बिजली उत्पादन 4-5 यूनिट प्रतिदिन होती है। उन्होंने वेंडरों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलकर जनमानस में अधिक से अधिका प्रचार-प्रसार करें।जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक लोग पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल www.pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त करें और उत्तर प्रदेश में सौर क्रांति का हिस्सा बनें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने सोलर रूफटॉप सिस्टम की स्थापना के लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि इससे बिजली बिल में बचत के साथ-साथ खाली छत का बेहतर उपयोग होगा, कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी यूपी नोएडा पीएन पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा चरण बद्ध तरीके से ब्लाकवार चार चरणों में आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को योजना के विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्मिक एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सभी वेंडर उपस्थित रहे।