
कुदरहा, बस्तीः बहादुरपुर विकास क्षेत्र के चौधरी त्रिवेनी राम बालिका इंटर कालेज कलवारी में बृहस्पतिवार को विद्यालय परिवार ने यूपी बोर्ड से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रबंधक अमित चौधरी व प्रधानाचार्या प्रतिमा चौधरी ने हाईस्कूल की छात्रा रितिका कसौधन 88.8%मानसी 88.7 श्वेता 88%दृष्या87.8% शिखा 87.5 इंटरमीडिएट की अंशू वर्मा 86.4%नाजमीन 84.6% खुशी चौहान 83.8%रोमी वर्मा 82.8%सृष्टि वर्मा 82.2को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की छात्राओं के परिश्रम का परिणाम है। छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। जिससे आगे चलकर बेहतर प्रदर्शन करें।
इस अवसर सुनील चौधरी, विनोद कुमार, राजकुमार,जगवंत कुमार,लल्लू मौर्या, राजेश कुमार चौधरी, नंदलाल मौर्या, कलावती चौधरी, कमलावती सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।