कुदरहा कस्बे में सीसी कैमरा लगाने पर प्रधान व सचिव को प्रभारी निरीक्षक लालगंज ने किया सम्मानित

कुदरहा, बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा बाजार में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत कस्बे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्र कुमार चौधरी व सचिव गोरखनाथ यादव के नेतृत्व में तीन सीसी कैमरा लगाया गया। जिससे अब अपराध को रोकने में सहयोग मिलेगा।
         सीसी कैमरा लगवाने पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज शशांक शेखर राय और चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव ने सचिव व प्रधान प्रतिनिधि को सम्मानित कर प्रमुख स्थानो पर और लगवाने की सिफारिस किया। प्रभारी निरीक्षक लालगंज ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को कस्बो व ग्राम पंचायतों में प्रमुख स्थानो पर सीसी कैमरा लगवाना चाहिए। जिससे अपराधी तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी। साथ ही साथ अपराध में भी कमी आएगा।
           मौके पर कांस्टेबल लालू यादव, अजीत यादव, संजीत, सुरेंद्र यादव, प्रमोद, दीपक कुमार, सत्यदेव मौर्य सहित तमाम कस्बे के लोग मौजूद रहे।