मण्डलीय ग्रामोद्योग केन्द्र बहराइच में 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण किया जायेगा

अयोध्या -उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड/उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला के ऐसे परम्परागत कारीगर/शिल्पकार जो माटी कला के क्रियान्वयन में रूचि रखते हों, को मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बहराइच में 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण केन्द्र बहराइच में प्रशिक्षण अवधि में खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा की जायेगी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को रूपये 250 प्रतिदिन की दर से पूरी प्रशिक्षण अवधि का मानदेय आर.टी.जी.एस. के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी/कारीगर के आवेदन पत्र दिनांक 04 अगस्त 2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर इच्छुक अभ्यर्थी अपना आधार, पैन, शिक्षा, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट देवकाली मंदिर अयोध्या सम्पर्क कर अपना आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन विभाग से गठित चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा, जिसकी तिथि निर्धारित होने पर अभ्यर्थियों को अवगत कराया जायेगा। साक्षात्कार में स्वयं भाग लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए विभाग द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उक्त जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने दी हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *