अयोध्या – जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के निर्देश पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री जयनाथ गुप्ता ने बताया कि निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु PM YASASVI Top Class Education in School for OBC and others योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित किये जाने हेतु निर्णय लिया गया है, जिसके तहत परीक्षा की विधि-कागज एवं कलम (OMR), आवेदन करने की तिथि 11 जुलाई 2023 से 10 अगस्त 2023, किये गये आवेदन में सुधार करने की तिथि 12 से 16 अगस्त 2023, प्रवेश पत्र प्रकाशन तिथि NTA की वेबसाइट पर, परीक्षा तिथि 29 सितम्बर 2023 है। उन्होंने आगे बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में YASASVI छात्रवृत्ति योजना हेतु छात्र/छात्रा द्वारा जनसेवा केन्द्र लोकवाणी केन्द्र, साइबर कैफे, निजी इंटरनेट के द्वारा NTA की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करने के उपरांत समस्त संलग्नकों सहित हार्डकापी अपने शिक्षण संस्थान में नियत तिथि तक जमा कर सकते है। जिलाधिकारी द्वारा इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु उपनिदेशक सूचना को सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जनप्रतिनिधियों, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि सभी से इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील की गयी है।