बस्ती 26 जुलाई जीआरएस इंटर कॉलेज बस्ती में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को याद किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य हरी राम बंसल ने कहा कि 26 जुलाई 1999 का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है इसी दिन भारतीय वीरों ने पाकिस्तान को कारगिल से मार भगाया था यह दिन भारत कभी भी भूल नहीं सकता हम सभी भारतीयों को सैनिकों का हौसला बढ़ाते हुए देश की सुरक्षा के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ रहना चाहिए।
इस अवसर पर संगीत शिक्षक राजेश आर्य ,करूणाकांत, आशुतोष मिश्र सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित थे इस कार्यक्रम की अगुवाई एनसीसी लेफ्टिनेंट अरविंद कुमार ने की।