बस्ती 26 जुलाई बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना के दतुआखोर गांव में एक अनोखी घटना घटी ईट रखकर साधारण रूप से बनाए गए बाथरूम में 35 वर्षीय विजयलक्ष्मी कल 1 वर्ष अपने बेटे के साथ स्नान करने लगी कि तभी एक सांप ने लक्ष्मी के पैर को लपेट लिया लेकिन ईश्वर की अनुकंपा से वह महिला भागी तो सांप ने पैर को छोड़ ,दिया पर सांप ने कहीं भी नुकसान नहीं पहुंचाया यह एक अनोखी घटना है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ