अनुराग लक्ष्य, 25 जुलाई।
मुंबई, संवाददाता।
मुंबई में इस वक्त सिर्फ सैलाब ही सैलाब है। जिस तरफ नज़र जाती है, आदमी बेहाल और परेशान ही दिखाई दे रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
पालघर ज़िले में एक 48 वर्षीय व्यक्ति उफनाई नदी में गिरकर बह गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। ज़िला आपदा प्रबंधन सेल के अधिकारी विवेकानंद कदम ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि यह घटना रविवार को शाम 6,45 बजे के आस पास हुई, जब तलसरी इलाके के सांबा में अदागपाड़ा का एक व्यक्ति कोल्हा क्रीक नदी पार कर रहा था और वो उसमें गिर कर बह गया। जिसकी तलाश अभी जारी है।