संत कबीर नगर 25 जुलाई जिले के बेलहरकला ब्लाक के एडीओ पंचायत पद पर सभाजीत यादव को बहाल कर दिया गया । इस तरह का आदेश जिला पंचायत राज अधिकारी संत कुमार ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जारी किया । इसके साथ ही बेलहरकला में नियुक्त एडीओ पंचायत चन्द्रशेखर को पुनः डीपीआरओ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया ।
यह चर्चित प्रकरण जिले के बेलहरकला विकास खण्ड का है । मेंहदावल विधायक एवं धनघटा विधायक ने जिलाधिकारी से मौखिक शिकायत किया था कि बेलहरकला ब्लाक के एडीओ पंचायत सभाजीत यादव ने उनके विरुद्ध अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया था । दोनों विधायक के शिकायत पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सभाजीत यादव को दिनांक 3 जून 2023 को ब्लाक से हटाकर जिला मुख्यालय पर सम्बद्ध कर दिया गया था । इसके साथ ही सभाजीत के स्थान पर चन्द्रशेखर को एडीओ पंचायत बेलहरकला के पद पर नियुक्त कर दिया गया था । सम्बद्धीकरण आदेश को सभाजीत यादव ने हाईकोर्ट में चुनौती दिया । हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने दिनांक 4 जुलाई के आदेश द्वारा सम्बद्धीकरण आदेश दिनांक 3 जून को स्थगित कर दिया ।साथ ही सभाजीत यादव को उनके मूल स्थान यानि बेलहरकला ब्लाक के एडीओ पंचायत के पद पर जब तक कोई अन्य आदेश न हो तब तक पदासीन रहने का आदेश पारित कर दिया । हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में डीपीआरओ ने सभाजीत यादव को पुनः बेलहरकला के सहायक विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त कर दिया ।