Lucknow दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) उत्तर प्रदेश के सहयोग से 2019 एवं 2022 में नियुक्त लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों का आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण 11 से 25 फरवरी तक आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न सरकारी और अर्धसरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दक्ष बनाने पर विशेष जोर दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शासकीय कर्मचारी आचरण नियमावली, अनुशासनिक कार्यवाही, अनुशासन एवं अपील, वित्तीय नियमों से संबंधित विषयों के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता, व्यक्तित्व विकास और संवाद कौशल पर गहन चर्चा की गई। राज्य स्तरीय विशेषज्ञों एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को इन विषयों में प्रशिक्षित किया गया, जिससे उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि हो सके।समापन समारोह में संस्थान के प्र अपर निदेशक बी.डी. चौधरी और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के उपायुक्त हरिशंकर सिंह ने प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने इस प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह सरकारी कर्मियों को अधिक दक्ष और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की नियंत्रक अधिकारी एवं उप निदेशक सरिता गुप्ता और प्रशिक्षण प्रभारी एवं सहायक निदेशक डा. सीमा राठौर की विशेष भूमिका रही। इसके अलावा डा. शिव बचन सिंह, अनुज दूबे, मो. शहंशाह और सूरज ने आयोजन एवं प्रबंधन में अहम योगदान दिया।