मोहनलालगंज के निगोहा निवासी माता प्रसाद की वृद्धावस्था पेंशन वार्षिक सत्यापन में मृतक दर्शाए जाने के कारण बंद हो गई थी। इस मामले पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उपनिदेशक, समाज कल्याण, लखनऊ मंडल को निर्देश दिया कि माता प्रसाद की पेंशन तत्काल प्रभाव से पुनः प्रारंभ की जाए।समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर उपनिदेशक ने माता प्रसाद से संपर्क किया और उनकी पेंशन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी। आधार-बेस्ड भुगतान के लिए संबंधित बैंक से संपर्क कर ई-केवाईसी पूर्ण कराई गई। स्वयं समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने वीडियो कॉल के माध्यम से माता प्रसाद से बातचीत कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया। विभाग द्वारा मार्च 2025 से उनकी वृद्धावस्था पेंशन नियमित रूप से जारी कर दी जाएगी।समाज कल्याण विभाग के अनुसार, माता प्रसाद ने डीसीपी दक्षिणी से संपर्क कर अपनी पेंशन पुनः शुरू करने की गुहार लगाई थी, जिस पर मंत्री असीम अरुण ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के लिए पेंशन जीवन का आधार है, और इस तरह की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिससे भविष्य में किसी अन्य लाभार्थी को इस तरह की परेशानी न उठानी पड़े।
मंत्री असीम अरुण ने यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।