आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
कप्तानगंज व छावनी क्षेत्र में हुई अपहरण की घटना
बस्ती: अलग-अलग घटनाओं में दो किशोरी के अगवा किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने स्वजन की तहरीर पर केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। अपहरण की पहली घटना मुंडेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में आठ अप्रैल की रात्रि में बालिका अपने स्वजन के साथ गेहूं कटवाने गई थी। उसे चंदन पुत्र राजेन्द्र निवासी रामपुर रेवटी थाना मुंडेरवा ने सलोनी निवासी सिकरा बरगाह के सहयोग से अगवा कर लिया। इसी तरह अगवा किए जाने की दूसरी घटना छावनी थानाक्षेत्र में सामने आई है। युवक ने अपने रिश्तेदार की 17 वर्षीय किशोरी उस वक्त अगवा कर लिया जब वह घर से स्कूल पढ़ने गई थी। तलाश करने पर मालूम हुआ कि आरोपित ने पीड़िता की लड़की को बहला फुसलाकर शादी करने के इरादे से अपने साथ कही भगा ले गए।
किशोरी की मां ने प्रदीप पुत्र गोरखनाथ निवासी ग्राम अभयपुरा थाना कप्तानगंज व उसकी मां के विरुद्ध केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।