New Delhi भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चिंता जताई जा रही थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने के बाद टीम और फैंस की ये चिंता खत्म हो गई है. हालांकि कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ विराट के पाकिस्तान के खिलाफ लगाए शतक में उनके हित को ज्यादा देख रहे हैं. इस पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पलटवार किया है.
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ लगाए शतक की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, आप विराट कोहली को देखें, वो भारत की जीत के लिए खेल रहे थे. वो अपने शतक की तरफ नहीं देख रहे थे.
जब अक्षर पटेल आए और उन्होंने विराट को स्ट्राइक दी तब उन्होंने शतक के बारे में सोचना शुरू किया. इसमें कोई बुराई नहीं है. शतक का मौका प्रतिदिन नहीं मिलता है इसलिए मौका है तो पूरा करें. विराट ने उस पारी में काफी मेहनत की थी और वे शतक डिजर्व करते थे.
विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक पूरा किया. वनडे विश्व कप 2023 के बाद विराट ने सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में ही शतक लगाया. विराट ने 111 गेंद पर 7 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि भारत को जीत के लिए 242 रन बनाने थे.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. सेमीफाइनल में मुकाबला किस टीम से होगा इसकी तस्वीर फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन टीम इंडिया मैनेजेनमेंट और फैंस चाहेंगे कि विराट सेमीफाइनल में भी एक बड़ी पारी खेलें और टीम को फाइनल का टिकट दिलाएं.