बस्ती।कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता डॉ. आलोक रंजन के संयोजन में रविवार के दिन 11 बजे किसान स्वाभिमान रैली का विशाल आयोजन किया गया ट्रैक्टरों पर सवार वरिष्ठ कांग्रेस नेता पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और किसान गोटवा कस्बे से एकत्रित हुए रैली गोटवा से चलकर बड़े बन जिला अस्पताल ओडवारा होते हुए मुंडेरवा किसान शहीद स्मारक पहुंची जहां शाहिद किसानों को माल्यार्पण के बाद किसान समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई किसान स्वाभिमान रैली संयोजक कांग्रेस वरिष्ठ नेता डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था देश में किसान नौजवान दोनों परेशान है भाजपा की सरकार में ऐसी नीतियां बनाई जा रही है जिससे मुनाफा बड़े-बड़े पूंजीपतियों की जेब में जा रहा है उन्होंने कहा की रैली का में लोगों को कांग्रेस की नीति कार्यक्रम से जुड़ना है कांग्रेस के हाथों को मजबूत बनाकर सरकार बनने पर ही समस्याओं का समाधान होगा कहां की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खगड़े नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सांसद प्रियंका गांधी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में जनहित सवालों को लेकर निरंतर संघर्ष जारी है कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में आए दलितो पिछड़ा अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा है किसान खुद को ठगा महसूस कर रहा है बेरोजगार नौजवानों को वंचित किया जा रहा है इन सवालों को लेकर कांग्रेस का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा मुंडेरवा में किसान स्वाभिमान रैली को डॉक्टर वाहिद अली सिद्दीकी संदीप श्रीवास्तव राम पूजन चौधरी सुधीर यादव लालजीत पहलवान दूधनाथ पटेल आदि लोगों ने संबोधित करते हुए किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखते हुए संघर्ष पर जोर दिया किसान स्वाभिमान रैली डॉक्टर दूधनाथ पटेल सुधीर राम धीरज चौधरी अनिल भारती मोहम्मद अशरफ अली विजय प्रकाश चौधरी लाल बहादुर चौधरी आलोक चौधरी राजेंद्र सिंह आलोक वर्मा घनश्याम चौधरी कल चौधरी मनीष चौधरी पप्पू मिश्रा सुनील चौधरी राम केवल चौधरी सहित जिले के तमाम पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।