अनुराग लक्ष्य 27 फरवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
,,,, इश्क वफा और प्यार मुहब्बत सब कुछ शऊर तुम्हारे नाम,
सुबह की लाली शाम की रंगत सब कुछ शऊर तुम्हारे नाम,
ज़िंदा रहेगा नाम तुम्हारा जब तक चाँद सितारे हैं,
इल्म ओ अदब की इक इक दौलत सब कुछ शऊर तुम्हारे नाम,,,,,
अनुराग लक्ष्य कार्यालय मुंबई में मरहूम शायर शऊर आज़मी के निधन पर उनके सम्मान में उपरोक्त पंक्तियों के साथ शायर सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ने शोक सभा के साथ उन्हें खिराज ए अकीदत पेश की।
अफसोस सद अफसोस मुंबई वासियों के लिए और साहित्य और अदब से जुड़े हुए लोगों के लिए यह दुःख भरी खबर है कि आज उर्दू अदब की एक बेहतरीन शख्सियत अब हमारे बीच नहीं रही। कल उनका देहांत हो गया।
80 वर्षीय शऊर साहब पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके मिलने जुलने वाले लोगों को यह खबर एक बड़े सदमे से कम नहीं।
इस अवसर पर गीतकार राम जी अनारी ने अपने दुख भरे लहजे में उनके बिछड़ने का अफसोस जताते हुए कहा कि मरहूम शायर श ऊ र साहब एक नेक इंसान के साथ एक मिलनसार व्यक्ति थे। मेरा सौभाग्य था कि मैने उनके साथ कई मुशायरे पढ़े, जिसमें उनका प्यार और दुलार हमेशा मुझे मिला।
इस अवसार पर अनुराग लक्ष्य मुंबई के कार्यालय में एक शोक सभा भी आयोजित की गई जिसमें मानव कल्याण संघर्ष मंच के संस्थापक नईम खान, तौफीक खान, सलीम अंसारी, वाहिद खान, अमर सिंह, अमित श्रीवास्तव और निदा फातमा ने श ऊ र साहब के निधन पर उनके मगफिरत की दुआ करते हुए उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मुकाम हासिल करने की दुआएं मांगीं।