रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध पटाखा निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और पटाखे बरामद किए गए हैं, साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पहला मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के सबलगढ़ का है। यहां पुलिस ने एक आतिशबाज के घर पर छापा मारकर मो. गुलफाम, शमीमुद्दीन और शमशाद नामक तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 5 किलोग्राम सिल्वर दानेदार विस्फोटक, 7 किलोग्राम पाउडर विस्फोटक, 4 किलोग्राम बारूद, 20 किलोग्राम लोहे का बुरादा और 1550 पीस अनार सहित भारी मात्रा में तैयार पटाखे और उन्हें बनाने का सामान जब्त किया गया। ये आरोपी दीपावली पर अवैध पटाखों को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।
विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
अवैध पटाखों के निर्माण और भंडारण का दूसरा मामला उदयपुर थाना क्षेत्र से सामने आया। पुलिस ने आतिशबाज शेर अली को गिरफ्तार किया। उसके खेत में छापेमारी के दौरान 1000 पीस गट्ठा पटाखा, 2500 पीस अनार, 1000 पीस रॉकेट, गंधक और पोटाश बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। प्रतापगढ़ पुलिस अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत अवैध पटाखा बनाने और बेचने वाले गिरोहों का भंडाफोड़ किया जा रहा है, ताकि दीपावली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।