उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग 

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

गड़वारा। जगेसरगंज स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में रविवार रात आग लगने से कीमती सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, नकदी और जरूरी कागजात बच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग बुझाई। बैंक के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बैंक की खिड़की और गेट से धुंए का गुबार निकलते देखा तो इसकी सूचना बैंक मैनेजर, पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। अंतू एसओ आनंद पाल सिंह भदौरिया और बैंक मैनेजर ने शटर खुलवाया तब आग पर काबू पाया जा सका। शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है। हालांकि बैंक में रखे जरूरी कागजात और नकदी सुरक्षित बच गई। सुबह ग्राहक बैंक पहुंचे तो उन्हें बिना लेनदेन के घर लौटना पड़ा। शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार वर्मा ने बताया के आग से राउटर, नेटवर्क सिस्टम, वायरिंग समेत कुछ बैंक स्टेशनरी का सामान जला है। सोमवार को शाखा में बैंकिंग कार्य नहीं हुआ। शाखा प्रबंधक ने कहा कि जल्दी ही शाखा में कामकाज शुरू हो जाएगा। एसओ का कहना है कि शॉर्ट-सर्किट के चलते बैंक में आग लगी थी। बैंक में कुछ नुकसान हुआ है। समय रहते पहुंचकर आग को काबू में कर लिया गया।