गायघाट – कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट निवासी फल ब्यापारी इबरार अहमद 31 पुत्र मोहम्मद इस्लाम का बस्ती-खलीलाबाद मार्ग पर कांटे के पास सड़क हादसे में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे संत कबीर नगर पुलिस ने घायलों को जिलाअस्पताल सन्तकबीरनगर भिजवाया मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए खलीलाबाद भेज दिया।
सोमवार को फल ब्यापारी इबरार अपने दोस्त अजय कुमार 23 , सत्येंद्र कुमार 19 पुत्र रामशंकर निवासी परेवा थाना लालगंज तीनो लोग दुकान के लिए कपड़ा और फल की खरीदारी करने खलीलाबाद मार्केट गए थे। अजय व इबरार की कुदरहा में अगल बगल फल और कपड़े की दुकान हैं। सामान की खरीदारी करके वापसी आते समय स्पर्श हॉस्पिटल के करीब ओवर ब्रिज के पास अज्ञात ट्रेलर ने अजय के अर्टिगा कार में ठोकर मार दिया जिससे अनियंत्रित होकर कार हाईवे के बगल नाले में पलट गई। कार का शीशा खुला होने के कारण झटका लगने से इबरार का सर गाड़ी के नीचे कीचड़ में फस गया जिससे इबरार की मौके पर ही मौत हो गया। सूचना पर पहुंची संत कबीर नगर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल खलीलाबाद भिजवाया और मृतक इबरार का शव कब्जे में लेकर घरवालों को सूचना दिया। परिजनों के पहुंचने के बाद पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए खलीलाबाद भेज दिया। मृतक पाँच भाइयों में तीसरे नम्बर पर था।मृतक की पत्नी दो लड़कियां अल्फिया पांच वर्ष आयात तीन वर्ष और जैद डेढ़ वर्ष का रो रो कर बुरा हाल हैं।