नौतनवा / महराजगंज ( अनुराग लक्ष्य ) नौतनवा कस्बे के बाई पास पर स्थित बचपन ए प्ले स्कूल व एवी इंटरनेशनल स्कूल मे बड़े ही धूमधाम के साथ अपना स्थापना दिवस केक काट कर बड़े हर्षोल्लास के मनाया। आज का दिन विद्यालय परिवार के लिए बहुत ही खास दिन है। इस दिन को विरेन्द्र तिवारी ने नेव रखा था। यह नेव ज्ञान का था । आज दिन प्रतिदिन ज्ञान की ज्योति सब को रोशन कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने स्थपना दिवस का केक काटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर को और विशेष बनाने के लिए स्कूल ने एक नई शुरुआत की है। एक छोटी सी बुक में विद्यालय सभी सूचनाएं अंकित कर जारी किया है। जिससे कि अभिभावकों को किसी तरह सूचना के लिए परेशान ना होना पड़े।
इस मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर अंजलि ने विद्यालय की स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी और कहां कि मेरे पिताजी ने 21/07/ 2010 को एक नन्हा पौधा लगाया था जो आज एक पेड़ का रूप ले रहा है। विद्यालय परिवार को सहयोग करने वाले सभी के प्रति उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।