बस्ती। 22जुलाई पिछले वर्ष आवास योजना का टार्गेट पूरा नहीं होने के कारण मौजूदा सत्र में आवास योजना का लक्ष्य नहीं आ पाया था। भारी मशक्कत के बाद लक्ष्य को पूरा करने की प्लानिंग हुई तो शासन से वित्तीय सत्र 2023-24 में 536 नए आवास का लक्ष्य तीन दिन पहले प्राप्त हुआ है। सरकार ने आवास सहायकों को ही डोर टू डोर सर्वे कर निर्धारित मापदंडों के आधार पर लाभार्थियों की सूची बनाने का निर्देश दिया है। मौजूदा सत्र में 536 ग्रामीणों को आवास की सौगात मिलेगी। इन गरीबों को पक्के आशियाने का सपना जल्द साकार होगा। जियो टैग के बाद आवास पहली राशि जारी होगी। पिछले 2022-23 में कुल 8374 आवास का लक्ष्य मिला था, इसमें से 8319 को प्रथम,7338 को द्वितीय और 3655 को तीसरी किस्त जारी हो चुकी है।
गरीबों का सपना होगा साकार, बनेगा अपना आशियाना
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 536 लोगों का अपना पक्का का आशियाना होगा। जिले में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना का लक्ष्य निर्धारित कर सभी ब्लॉकों को भेज दिया गया है। पंचायत स्तर पर इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है।
तीन किस्तों में मिलेगी राशि
पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत चयनित लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में सीधे खाते में राशि दी जाएगी। विभागीय गाइडलाइन के आधार पर किस्त की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसमें केवल गरीब परिवार के लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। जिसे पहले से पक्का का मकान नहीं है और झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे।
ब्लॉकवार पीएम आवास ग्रामीण योजना का टार्गेट निर्धारित
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत प्राप्त यह लक्ष्य अन्य वर्ग के नाम पर इस बार आवंटित होना है। ब्लॉकवार, पंचायतवार एवं कोटिवार भौतिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए सूची सभी विकासखंडों को भेजा जाएगा।
—