
कुदरहा, बस्ती। ब्लाक मुख्यालय पर स्थित राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में सोमवार को शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें चौकी इंचार्ज कुदरहा साइबर अपराध से बचाव के टिप्स दिए।।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव, प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय व पंकज कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज राम अशोक यादव ने बताया कि छोटी चूक होने से साइबर अपराधी बैंक खाते से रुपया साफ कर दे रहे है। सभी को सचेत रहने की जरूरत है। यदि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा ओटीपी व आधार नंबर मांगा जाए तो कदापि शेयर न करे। यदि अपराधी को बता भी देते है तो तत्काल टोलफ्री नंबर 112, 1076, 1963 पर सूचना दे। अभिभावको से गांव में जा कर पास-पड़ोस के लोगों को भी शतर्क करने की अपील की। इसके साथ ही साथ बच्चो को सड़क पर चलने के तरीके भी बताए और याता-यात का पालन करने को कहा।
प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय ने कहा कि छात्र, अभिभावक व शिक्षक का आपस में सामजस बेहद जरूरी होता है। बच्चा स्कूल से जब घर पुहंचे तो अभिभावक को समय निकाल कर गृह कार्य अवश्य पूरा कराएं और प्रतिदिन विद्यालय भेजे। पढाई के साथ साथ व्यवहारिक बाते भी करे।
शिक्षक अजमत अली ने कहा कि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करे और बच्चों की प्रगति भी देखे। तभी बच्चा कुछ कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद पांडेय ने किया।
बैठक में रमेश चंद्र पांडेय, शिवकुमार आजाद, जितेंद्र शुक्ल, कुलश्रेष्ठ पांडेय, बाल गोविंद, संतोष, शिक्षिका बुशरा खातून, अंकिता मौर्या, स्नेहा मौर्या, प्रीति मिश्रा, सत्या मिश्रा, सेराजुन निशा, राम अशीष, सायरा बानो, मनोज चौधरी, विंध्यवासिनी, साकरून निशा, राम सूरत, चंद्रकला, रिंकू, सुशील कुमार,गोविंद कुमार, ज्ञानचंद, मंदाकिनी, सायरा बानो, रिजवाना खातून, हसीना बेगम, हाजरा बेगम, विजय, सुनीता, पुष्पा, निशा, सरफराज अहमद, अनिल कुमार वर्मा, सोनापति, चंद्रकला, राजेश कुमार, शबाना खातून, शिवकुमार कुलसुम बानो, गुड़िया, मालती, रीता चौधरी, दिनेश चंद्र, राधेश्याम, फागु, संगीता, प्रेमा देवी, रईस अहमद, सत्यम, अनीता, दिनेश चंद्र, गुलाम रब्बानी, बिंदेश्वरी गिरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।