8 जनवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

बस्ती जनपद बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र बड़ेवन से पोषित 11 केo वी o कटरा फीडर की विद्युत आपूर्ति दिनांक 08-01-2024 को समय 11 बजे से 04 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।जिसमे कटरा बाईपास के पास के जर्जर तारों को बदलने का कार्य कराया जाना है।

उक्त से मुड़ घाट, दुर्गा नगर कटरा बाईपास,रामधाम मंदिर , आनंद नगर कटरा ,कटरा पटेलवा की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।