बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में स्वतंत्रता दिवस का पर्व उत्साह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। बेगम खैर के अध्यक्ष ने ध्वजारोहण करने के बाद छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि लम्बे संघर्ष, बलिदान के बाद देश आजाद हुआ । देश कई मोर्चो पर प्रगति की ओर है। अमर सेनानियों के संकल्पों को पूरा करना हम सबका दायित्व है। स्वतंत्रता दिवस हमें अमर बलिदानियों की याद दिलाता है। अध्यक्ष ने प्रधानाचार्या, शिक्षिकाओं और सभी कर्मचारियों एवं छात्राओं को शपथ दिलाये।

बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने प्रबंधक और आयें हुए अतिथियों को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया । प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने छात्रों को स्वतंत्रता आन्दोलन की विस्तार से जानकारी दिया कहा कि देश की विकास यात्रा चुनौतियों के बीच निरन्तर जारी है। अनेक बलिदानों के बाद देश को जो आजादी मिली उसकी रक्षा हम सबका दायित्व है। इस अवसर विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओें भी उपस्थिति रहे ।