सवेरा मैरिज हॉल में ऐ वन रहने ठहरने की सुविधा है

संतकबीरनगर – जनपद संतकबीरनगर में सवेरा मैरिज हॉल थुरंडा चौराहा से बेलहवा चौराहा से निकालकर जाने वाली दुधारा रोड पर दुर्गा चौराहे पर स्थित है। सवेरा मैरिज हॉल जिले के लिए एक मिसाल बना हुआ है सवेरा मैरिज हॉल में अमीर- गरीब सभी के लिए उचित मूल्य पर बुकिंग की व्यवस्था की गई है। सवेरा मैरिज हॉल के प्रोपराइटर राम सिंह चौधरी जी ने बताया कि हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना है और लोगों से जनसंपर्क जोड़ना है सवेरा मैरिज हॉल की मुख्य विशेषताएं है कि यहां टेंट हाउस के बजट में ही बुकिंग की व्यवस्था है ऐ वन क्लास की पार्किंग व्यवस्था है एवं क्लास की घर आई बराती के लिए चयन कक्षा है आरामदायक कमरे हैं और निवास करने के लिए उचित व्यवस्था है ऐ वन क्लास की रसोई मंडप जय माल स्टेज की व्यवस्था है सवेरा मैरिज हॉल के प्रोपराइटर राम सिंह चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष दसों की अधिक संख्या में गरीब लड़कियों की शादी के लिए हमारा मैरिज हाल मुक्त सेवाएं देता है भूतपूर्व बसपा जिला उपाध्यक्ष राम सिंह चौधरी ने बताया कि हमारा उद्देश्य आगे चलकर जनता की सेवा को और भी बढना है ।