बस्ती – महिला पी जी कॉलेज बस्ती में आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा ध्वजारोहण किया गया , तत्पश्चात उच्च शिक्षा निदेशक का सन्देश पढ़ा गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत एवं नृत्य की प्रस्तुती किया गया । उम्मे एवं रिमझिम, खुशी एवं तान्या द्वारा झण्डा गीत एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया तथा नन्दनी, प्रियंका एवं अंशिका एवं रिमझिम द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। अलीशा, पलक, और नैंसी ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० सुनीता तिवारी ने महाविद्यालय को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हजारों लाखों लोगों के बलिदानों से प्राप्त इस आजादी की रक्षा हम सभी को करनी है । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में महाविद्यालय समस्त शिक्षक कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।