कांटे चौकी प्रभारी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण 

संतकबीरनगर – संतकबीरनगर के कांटे चौकी इंचार्ज ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया । कांटे चौकी इंचार्ज ने मीडिया के माध्यम से यह बताया कि 15 अगस्त आजादी का जन्म दिवस है। जिससे हमारी देश के नागरिकों को स्वतंत्रता के साथ जीने की आजादी मिली ।कांटे चौकी इंचार्ज क्षेत्र के चर्चित प्रभारी में से गिने जाते हैं अपने चंद दिनों के कार्यकाल में उन्होंने दिन-रात एक करके कई बड़े-बड़े कार्यो को अंजाम दिया है ।हाल ही में पचपेड़वा नहर में उतरती हुई लाश को अपने स्वयं के हाथों से मृतक व्यक्ति को उठाकर गाड़ी पर लगवाया और उसे मर्चरी हाउस भिजवाए जो बहुत ही कम प्रभारियों में देखा जाता है। कांटे चौकी प्रभारी 24 घंटे अपनी दायित्व का दिन-रात निर्वहन करते रहते हैं ।