जबरिया रोककर शराब पीने का मांगा पैसा, मना करने पर मारा पीटा

 

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गाऊखोर निवासी साकिर अली ने चार लोगों पर अपने बड़े भाई सलीम अली को मारने पीटने, गाली और जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके बड़े भाई सलीम टो2 60/आटो लेकर घर आ रहे थे। गौरा चौराहे से करीब सौ मीटर दूर दो बाइक पर सवार पिपरा चन्द्रपति निवासी संदीप, कुलदीप, मझौवा निवासी विकास, रमेश ने उनकी आटो को रोक लिया। जबरदस्ती श्साराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे। पैसा न देने पर गाली, जानमाल की धमकी देते हुए मारा पीटा। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।