बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेंठा गांव निवासी मां, बेटी की सम्पत्ति विवाद में हुई हत्या और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से कमरे में उनकी लाश को जलाने के मामले में आरोपित दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण किया जाएगा।
बता दें कि सेंठा गांव में बन्द कमरे में गोदावरी देवी (55)पत्नी अवधेश उपाध्याय, बेटी सौम्या (25) की जली लाश मिली थी। मृतका की बड़ी बेटी गौर थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी सरिता द्विवेदी पत्नी बबलू द्विवेदी ने सगे भाई करूणाकर उर्फ ल्लन, राजन उर्फ राजेश को साजिश में कर मां, और बहन के नाम पिता द्वारा की गई वसीयत में नामान्तरण की कार्यवाही में बाधा पहुचाने के लिए आपत्ति दाखिल कराने, 5 दिसम्बर को मां और बहन के कोर्ट में होने वाले बयान को न होने देने, मुकदमें का सबूत नष्ट करने के उद्देष्य से चार दिसम्बर को दोनो की हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमें में कमलेश कुमार, करूणाकर उर्फ ल्लन, कौशलेन्द्र, राजन उर्फ राजेश, शांती देवी पत्नी कमलेश, शिल्पा पत्नी राजन, दो अन्य अज्ञात सहयोगी को नामजद किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपित शिल्पा उपाध्याय पत्नी राजेश उर्फ राजन उपाध्याय, शान्ति देबी पत्नी कमलेश उपाध्याय की रानीपुर गांव के सामने नहर पुलिया से गिरफ्तारी की गई है।