बस्ती 16 जुलाई रुधौलीलुंबिनी दुद्धी मार्ग ) एलडी मार्ग से भादी बुजुर्ग को जाने वाली ढाई किलोमीटर सड़क गड्ढे में बरसात का पानी भर जाने से सड़क पोखरे में तब्दील हो गई है। इसके चलते राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पैदल, साइकिल,बाइक सवारों व स्कूली बच्चो बुजुर्गों के लिए यह सड़क जानलेवा साबित हो रही है।मुख्यमार्ग से ईटभट्ठे तक लभगभ
150 मीटर स़डक जगह-जगह धसी सड़क में राहगीर आए दिन गिर कर घायल हो रहे हैं। सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने से पता नहीं चल पाता सड़क समतल है कि गड्ढा।सड़क के दोनों तरफ घरों के निर्माण व सड़क से उसकी पटरी ऊंची कर देने तथा पानी निकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने से हल्की वर्षा में भी ये सड़क पानी से लबालब भर जाती है। इस सड़क से खरहरा,
भादी,मुडवराचिंता,कुस्महा,पिपराहिक्का,सेखुई,वानगढ सहित गांव का आने जाने का मुख्य मार्ग है।गाव के ग्रामीण द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत कर अवगत कराया।लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में नही लिया जा रहा है ।इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के राजू शुक्ल,राजेश,गंगा प्रसाद श्रीभगवान ,रामललित,
सालिक राम,झिनकान, बेचन लाल,गोविंद,वंशबहादुर राहुल रामअचल,आदि ने जनहित में उक्त सड़क के मरम्मत की मांग की है।