बस्ती 16 जुलाईआज प्रैक्सिस के छात्रों का Alumini meet विद्यापीठ में सफलता पूर्वक आयोजित हुआ ।बड़ा अच्छा लगा की 2010 में रोपा गया बीज आज धीरे धीरे विशालकाय वृक्ष बनता जा रहा है मात्र 4 दिन की नोटिस पर लगभग 100 एल्यूमिनिज ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे से अधिकांश आईआईटी एनआईटी एमबीबीएस आईआईआईटी पीएचडी पैरा मेडिकल कोर्स आदि या तो कर रहे हैं या कर के अच्छी जगह पर सेवा दे रहे हैं।
3 घंटे के कार्यक्रम में समय ने मानो 13 साल का सफरनामा देख लिया ।