अनुराग लक्ष्य,16 जुलाई।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
यूँ तो भारतीय रेल का कोई जवाब नहीं, खासकर अगर मुंबई रेलवे की बात करें तो क्या कहना। रेलवे का सुहाना सफर किसे नहीं अच्छा लगता, लेकिन उसी सुहाने सफर के बाद जब हम शौचालय को गंदा और बदबूदार पाते हैं तो सोहाने सफर का सारा नशा उतर जाता है। यही वजह हैं कि मुंबई उप नगरीय रेलवे लाइन के स्टेशनों पर शौचालयों को लेकर यात्री अक्सर कभी दुर्गंध तो कभी पानी की बरबादी की शिकायत करते हैं।
अब इस्के समाधान के लिए मध्य रेलवे ने सीएसएमटी स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तेरह पर प्रायोगिक आधार पर मूत्रालय में पानी ले जाने वाले पाइप में ,ओलरट्रैप, नामक एक उपकरण अस्थापित किया है। जल्द ही यह उपकरण उपनगरीय रेलवे के सभी स्टेशनों में लगाए जायेंगे। और तब इससे यात्रियों को दुर्गंध मुक्त शौचालय ज़रूर देखने को मिलेंगे।
इसी क्रम में मध्य रेलवे ने दुर्गन्ध मुक्त शौचालयों के लिए गतिविधियां शुरू करदी हैं।
मध्य रेलवे ने कहा कि जल्द ही सभी स्टेशनों के शौचालयों में यह डिवाइस ओलरट्रेप लगाने की जिम्मेदारी नियुक्त ठेकेदारों को सौंपी जाएगी। मुंबई रेलवे ने हमेशा अपने यात्रियों की समस्सेयाओं को समझा है और निरंतर प्रयास करती है कि यात्रियों को सफर के दौरान कोई कस्ट न हो।