बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के परसा दमया निवासी मो. शमी ने गांव निवासी एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह गांव निवासी अनवर अली के साथ संयुक्त व्यापार करता था। संयुक्त व्यापार की आय से दोनो ने मिलकर थाणे (महाराष्ट्र) मे एक अपार्टमेन्ट खरीदा था। वर्ष 2017 मे संयुक्त व्यापार के आय-व्यय को लेकर उनके बीच मतभद होने से बटवारा का मन बना लिया, इसके बाद आरोपी द्वारा मुम्बई स्थित संयुक्त रूप से ली गई सम्पत्ति को हड़पने के लिए उसे अपने पिता लोदर का नाम बेइमानी से प्रतिरूपण कर कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर उसे अनवर अली पुत्र सैफी को दे दिया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।