दिया रखने जाने पर मारने पीटने में तीन पर मुकदमा

 

बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी वीरेन्द्र शुक्ल ने तीन लोगों पर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह दीपावली के दिन 31 अक्टूबर को शाम के समय मकान के पीछे अपनी जमीन में दिया रखने गया था। इसी बात को लेकर श्रीकान्त शुक्ल, चन्द्रभान, रवि ने मिलकर उसे मारा पीटा, गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।