बेटे को पटक कर, पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप, चार पर मुकदमा

 

बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिकौरा चौधरी गांव निवासी एक महिला और उसके बच्चे की हत्या कर लाश को सरयू नदी में फेंक देने का चार लोगों पर आरोप लगाया गया है। पिकौरा चौधरी गांव निवासी संदीप कुमार का आरोप है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिलखांव निवासी दयाराम, उसकी पत्नी सुभावती देवी, संजना पुत्री सत्य प्रकाश, रखिया बैहार निवासी अशोक कुमार मौर्या ने मिलकर उसकी पत्नी प्रियंका (27) और उसके पुत्र अभि (4) की हत्या कर दिया, साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से दोनो की लाश को गाड़ी में भर कर सरयू नदी में फेक दिया गया। उसका आरोप है कि आरोपी उसकी पत्नी को मारपीट रहे थे, जिसे देख उसका बेटा तेज आवाज में रोने लगा, जिस पर आरोपियों ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया, जब उसकी पत्नी ने इसे देखा और कहा कि तुम लोगों ने मेरे बेटे को मार दिया है तो उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दिया। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से रात्रि में ही कम्पनी की गाड़ी चलाने वाला अशोक मौर्या दोनो की लाश को गाड़ी में भरकर ले जाकर सरयू नदी में फेंक दिया। 2 जुलाई को हुई इस घटना की उसने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद उसने कोर्ट की शरण लिया। कोर्ट के आदेश पर कप्तानगंज थाना पर आरोपियों के खिलाफ 4 नवम्बर की रात बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकददमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।