बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गयाजीतपुर में सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुचाने के मामले में 18 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ग्राम विकास अधिकारी श्याम प्रकाश भारती ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी राजेश, दिलीप सहित 18 नामजद व अन्य अज्ञात ने मिलकर दीनानाथ के घर पर लगे सरकारी हैण्डपम्प से तालाब तक हुए अण्डर ग्राउण्ड ह्यूमपाईप नाली निर्माण एवं खङन्जे को पूर्ण रूप से उखाङ कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस व सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।