बस्ती। हरैया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 21 वर्षीय एक युवती ने गांव निवासी एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने, शादी करने के लिए कहने पर इंकार कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने गांव निवासी अमित यादव पर आरोप लगाया है कि शादी का झाँसा देकर करीब 8 साल से आरोपी उससे बातचीत कर रहा था। बिना शादी के कमरा लेकर वह उसके साथ रहकर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। जब उसने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।