बस्ती। हरैया थाना क्षेत्र के महूघाट निवासी हनुमान कुमार ने तीन लोगों पर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आसरा आवास राजघाट में टाइल्स का काम करने के लिए उसने हर्रैया क्षेत्र निवासी रवि गुप्ता, आलोक गुप्ता को तीन हजार रूपए दिए थे। काम न करने पर जब उसने उनसे अपना रूपया वापस मांगा तो दोनो आरोपियों ने एक अन्य अज्ञात के साथ मिलकर उसे मारा पीटा, गाली और जानमाल की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएसकी सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।