बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को उसकी इच्छा के विरूद्ध कार्य करने के लिए बहकाने फुसलाने, अन्य सोशल साइटो से घर पर फोन कर परेशान करने, अभद्र व्यवहार करने का उसके ही एक रिश्तेदार पर आरोप लगाया गया है। पीड़िता के पिता के अनुसार उसके रिश्तेदार के लड़के की हरकतों के कारण बेटी की शादी तोड़नी पड़ी। इसके बाद जब वर्तमान में उसकी बेटी की शादी अन्यत्र तय हो गई तो आरोपी ने उसकी बेटी के नाम से दो फेसबुक आईडी बना लिया और उस पर अश्लील मैसेज डालता है और शादी तोडवाने की धमकी दी जा रही है। मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।