महिला अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी से अभद्रता में मेडिकल स्टोर संचालक पर मुकदमा

 

बस्ती। हरैया स्थित सौ शैय्यायुक्त महिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधिकारी डा0 शीबा असरफ खान के साथ अभद्रता करने के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक अभय सिंह पता अज्ञात और उसके तीन- चार अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। चिकित्सा अधिकारी की तहरीर के आधार पर आरोपी मेडिकल 35/2 4संचालक और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।