युवती को काल कर गाली और धमकी देने, सोशल मीडिया पर उसकी फोटो के साथ अश्लील फोटो अपलोड करने में मुकदमा

 

बस्ती ।वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को अलग- अलग नम्बरों से काल कर गाली और धमकी देने, उसे परेशान करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार कई महीने से उसे अलग- अलग नम्बरों से काल कर गाली और धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं सवान खान नाम के फेसबुक पर उसकी फोटो के साथ अश्लील फोटो अपलोड किया जाता है । उसके द्वारा इसकी शिकायत साईबर क्राईम थाना पर की गई, जिसके बाद फेसबुक इंस्टाग्राम पर सर्विलास द्वारा पता चला कि आरोपी का नाम शहबान है और वह बलरामपुर जिले के तुलसीपुर का निवासी है । मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर वाल्टरगंज पुलिस आरोपी के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।