बस्ती ।सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के नाना के अनुसार ननिहाल में रह रही उसकी 17 वर्षीय नातिन के साथ गांव निवासी विजयपाल चौहान ने बहला फुसलाकर रूपये का लालच देकर अपने चाचा के मकान में ले जाकर बलात्कार किया। इसके बाद उसे फिर से गांव निवासी वीरेन्द्र चौहान के साथ मिलकर बहका फुसलाकर रूपए का लालच देकर भगा ले गया। 5 मई 2024 को हुए बलात्कार की घटना के मामले में कोर्ट के आदेश पर सोनहा पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, पाक्सो एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।