बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो किशोरियों के साथ छेड़खानी करने के मामले में दो नामजद, एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता की दादी के अनुसार उसकी 16 और 12 वर्ष की दो पौत्री घऱ से बाहर शौच के लिए जा रही थी , जिनके साथ अतरौला झाम निवासी धर्मपाल, सुमित कुमार उर्फ गोलू व एक अन्य ने छेड़खानी की। रास्ते में उन पर अश्लील फब्तियां कसते हुए हाथ जबरन पकङकर छेङछाङ करने लगें,। छेङछाङ का प्रतिरोध करते हुए उसकी पौत्रियों ने शोर मचाया, भाग कर घऱ पहुंची और परिवार के लोगो को इस बात की जानकारी दी। जब उसके पुत्र मौके पर पहुचे तो आरोपी घटना स्थल के बगल स्थिते ढ़ाबा पर दिखाई दिये, ढ़ाबे पर जाकर जानकारी करने पर आरोपियों ने गाली व जान मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। 27 अगस्त को हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है औश्र विवेचना कर रही है।