Basti (अनुराग लक्ष्य न्यूज ) पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने छठ पर्व पर बताया कि आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है, जिसे संध्या अर्घ्य के रूप में मनाया जाता है। सूर्य उपासना का यह पावन पर्व भक्ति, आस्था और आत्मसंयम का अद्भुत उदाहरण है। संध्या अर्घ्य के अवसर पर श्रद्धालु जलाशयों के किनारे एकत्र होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं और परिवार तथा समाज की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
छठी मईया की कृपा से सभी व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य और सौभाग्य का संचार हो।