श्रीमहंत लाडली दास बने हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास के नागा शिष्य, संत समाज हुआ शामिल

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम चतुर संप्रदाय के श्रीमहंत फुलडोल बिहारी दास महाराज के उत्तराधिकारी महंत लाडली दास ने आज हनुमानगढ़ी में महंत संजय दास के नागा शिष्य के रूप में विधिवत दीक्षा ग्रहण की। यह दीक्षा समारोह संत समाज के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर रहा, जिसमें कई वरिष्ठ संत-महंतों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर निर्वाणी अनी के महासचिव महंत सत्यदेव दास, गद्दीनशीन के कृपापात्र शिष्य डॉ. महेश दास, हरिव्यासी निर्वाणी के महंत हरिशंकर दास, पुजारी उमेश दास और श्रृंगी ऋषि महंत हेमंत दास सहित कई गणमान्य संत उपस्थित रहे। सभी उपस्थित संतों ने महंत लाडली दास को उनके नए पद और महंत संजय दास के नागा शिष्य बनने पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया। संतों ने इस दीक्षा को सनातन परंपरा और अखाड़ा व्यवस्था के समन्वय तथा मजबूती के लिए एक शुभ संकेत बताया। महंत लाडली दास का हनुमानगढ़ी में नागा शिष्य बनना यह दर्शाता है कि अयोध्या की संत परंपरा में गुरु-शिष्य के संबंध और विभिन्न अखाड़ों के बीच समन्वय की भावना आज भी अत्यंत सुदृढ़ है।