बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के रेडवल स्थित एक घर से चोर सोने, चांदी के जेवरात, बर्तन चुरा ले गए। मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
छावनी थाना क्षेत्र के अमोढा खास के मूल निवासी औश्र वर्तमान में रेडवल में रह रहे विष्णु सोनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि चोर उसके घर के दरवाजे का ताला व कुण्डी तोङकर घऱ में घुस गए। घर में रखा एक जोड़ी चांदी का पावजेब, मंगल सूत्र, एक जोड़ी सोने की झुमकी, कुछ बर्तन चुरा ले गए।