बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी तुलसीराम ने गांव निवासी एक परिवार के चार सदस्यों पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री मधु और भतीजी रेशमा गांव के माता मंदिर पर पूजा करने के लिए जा रही थी। आरोपी दिलीप के घर के सामने से होकर पूजा करने जाने पर दिलीप, उसकी बहन कांती, मां और नीलम ने मिलकर इस रास्ते से उन्हे जाने से मना किया, जब उसकी पुत्री और भतीजी ने इस पर विरोध जताया तो गाली देते हुए आरोपियों ने उन्हे मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।