सीमेन्ट कम्पनी का अधिकारी बताकर जालसाज ने ठग लिए 11 लाख 28 हजार रूपए

 

बस्ती। रूधौली थाना क्षेत्र के कड़ही निवासी अमरेन्द्र कुमार साइबर क्राइम का शिकार हो गए। अल्ट्रॉटेक सीमेन्ट कम्पनी का अधिकारी बताकर जालसाज ने मोगाइल पर काल कर चार हजार बोरी सीमेंटे दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर अलग-अलग बैंक खातों में कई बार में कुल 11 लाख 28 हजार रूपये जमा करवा लिया। जब सीमेंट नहीं पहुंचा तो उसे अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी हुई। मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत अज्ञात नाम से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।