छत की बाऊन्ड्री वाल गिरा देने का आरोप, मां, बेटा, बेटी पर मुकदमा

 

बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के नन्दनगर निवासी अजय कुमार पांडेय ने गांव निवासी तीन लोगों पर छत की बाऊन्ड्री वाल गिरा देने, मना करने पर गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी अंजू देवी, उसके पुत्र विशाल तिवारी, पुत्री शालू तिवारी उसके मकान पर चढ़कर छत की बाऊन्ड्री वाल को गिरा दिया, मना करने पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।